लखनऊ में होने वाले सहकारिता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक, सहकारिता को बताया आमजन की समृद्धि का आधार





गाजीपुर। लखनऊ में आयोजित होने वाले विशाल सहकारिता सम्मेलन में जाने के बाबत भाजपा के जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक लाखन सिंह ने कहा कि ठगबंधन जैसा गठबंधन करके अन्य तमाम पार्टियां सिर्फ भाजपा के नेता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहते हैं। कहा कि सहकारिता का देश की राजनीति मे बहुत बड़ा योगदान है। सहकारी संघ के नेता व पूर्व विधायक वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि सहकारिता में सुधार को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा काम किया है और लगातार प्रयासरत है। कहा कि सरकार का मानना है आम आदमी के जीवन को समृद्ध करने में सहकारिता की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सरोजेश सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारों की गलत नीतियों से गबन और गलत आहरण के कारण बंद व मृत समितियों को भी चालू तथा पुनर्जीवित किया जा रहा है, जहां से खाद और बीज का वितरण प्रारम्भ किया जाएगा। इस मौके पर अच्छेलाल गुप्ता, पारस राय, आनंदी त्रिपाठी, रविंद्र नाथ राय, अशोक गुप्ता, मनोज सिंह, राकेश यादव, शशिकांत शर्मा, बृजबाला सोनी, लाल परीखा पटवा, राकेश चौहान आदि रहे। संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह ने व आभार सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक दुर्गेश सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर तहसील में कोटेदारों की हुई बैठक, उनकी समस्याओं का एसडीएम ने लिया संज्ञान
गांव चलो अभियान के तहत जिले के सभी 26 मंडलों पर भाजपा ने आयोजित की कार्यशाला >>