गांव चलो अभियान के तहत जिले के सभी 26 मंडलों पर भाजपा ने आयोजित की कार्यशाला





गाजीपुर। गांव चलो अभियान के तहत जिले के सभी 26 मंडलों में कार्यशाला का आयोजन किया गया। गाजीपुर सदर पश्चिमी मंडल की कार्यशाला जिला कार्यालय में हुई। जिला मंत्री सुरेश बिंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की योजनाओं से हर एक पात्र लाभान्वित हो, इसका पूरा प्रयास किया गया है और जो भी पात्र लाभ से वंचित रह गए हैं, उनकी जानकारी गांव चलो अभियान के जरिए जरूर हासिल करें। लोकसभा विस्तारक रवि प्रकाश ने कहा कि गांव चलो अभियान में केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन को देकर उसके लाभ से लोगों को अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मनोज बिन्द, अशोक पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता, मुरली कुशवाहा, मुकेश सिंह, अरविंद सिंह, मंगल कुशवाहा, बाबूलाल बिंद, अनुराग प्रजापति आदि रहे। अध्यक्षता काशी चौहान व संचालन रामजी बलवंत ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लखनऊ में होने वाले सहकारिता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक, सहकारिता को बताया आमजन की समृद्धि का आधार
ज्ञानवापी प्रकरण के बाद गाजीपुर में डीएम व एसपी ने भारी फोर्स संग शहर में किया पैदल गश्त, की अपील >>