सैदपुर तहसील में कोटेदारों की हुई बैठक, उनकी समस्याओं का एसडीएम ने लिया संज्ञान





सैदपुर। नगर के तहसील सभागार में कोटेदारों की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम ने उन्हें आवश्यक मुद्दों पर समस्याएं सुनकर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान कोटेदारों ने पीओएस मशीन संबंधी समस्याओं के बारे में बताया। साथ ही उनके सामने आ रही ट्रांसपोर्टेशन की समस्या, प्रारूप को जमा करने के बाबत, वितरण में आ रही दिक्कतों के चलते आमजन की शिकायतों आदि के मामले पर कोटेदारों की समस्याओं से एसडीएम अवगत हुए। उन्होंने कोटेदारों को नियमानुसार कार्य करते हुए राशन वितरण करने की बात कही और कहा कि उन्हें जो समस्याएं हो रही हैं, उन पर संज्ञान लेते हुए निदान का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा कोटेदारों ने नई आई मशीन से हो रही समस्याओं के बारे में भी बताया। जिस पर एसडीएम ने सकारात्मक भरोसा दिया। इस मौके पर तहसील क्षेत्र के कोटेदार रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अति संवेदनशील बूथों पर लोगों को धमकाने वालों को चिह्नित करने का एसडीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया निर्देश
लखनऊ में होने वाले सहकारिता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक, सहकारिता को बताया आमजन की समृद्धि का आधार >>