अति संवेदनशील बूथों पर लोगों को धमकाने वालों को चिह्नित करने का एसडीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया निर्देश





सैदपुर। स्थानीय तहसील में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने क्षेत्र के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों व सभी थाना प्रभारियों संग बैठक की और उन्हें प्रशिक्षण देते हुए आवश्यकता दिशा निर्देश दिया। जिसमें वर्नरेबल बूथों की मैपिंग का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि वो क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर लगातार नजर बनाए रखें। इस दौरान उन बूथ क्षेत्र में आने वाले अराजक तत्वों की सामाजिक स्थिति जानकर उनको चिह्नित करें। कहा कि अति संवेदनशील से भी अति संवेदनशील बूथ क्षेत्र पर अगर किसी को किसी ने पूर्व में मतदान डालने से रोका हो या चुनाव से सम्बंधित धमकाया हो तो ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनकी सूची दें। कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को पूरी निष्पक्षता व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आयोग पूरी लगन से काम कर रहा है। इस दौरान एसडीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्वाचन से सम्बंधित फॉर्म भरवाने का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ज्ञानवापी पर मुस्लिम समुदाय के बनारस बन्द के आह्वान पर सैदपुर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
सैदपुर तहसील में कोटेदारों की हुई बैठक, उनकी समस्याओं का एसडीएम ने लिया संज्ञान >>