ज्ञानवापी पर मुस्लिम समुदाय के बनारस बन्द के आह्वान पर सैदपुर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
सैदपुर। ज्ञानवापी में मिले पूजास्थल पर हिंदू समुदाय द्वारा पूजा करने के कोर्ट के आदेश देने के विरोध में मुस्लिम समुदाय द्वारा बनारस बन्द के ऐलान को देखते हुए पुलिस व प्रशासन खासा मुस्तैद है। सैदपुर में किसी तरह का धार्मिक सौहार्द न बिगड़े, इसे देखते हुए स्थानीय कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल व क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह सेंगर ने हिंदू व मुस्लिम वर्ग से आये संभ्रांतजनों को निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा कि सैदपुर क्षेत्र हमेशा से धार्मिक सौहार्द के लिए मशहूर रहा है। यहां पर सभी धर्म के लोग एक दूसरे के साथ मिल-जुलकर रहने के साथ ही एक दूसरे का हमेशा से सहयोग करते हैं। कहा कि कहीं कुछ भी हो लेकिन अपना ये इतिहास आपको हमेशा बरकरार रखना है, ताकि एक मिसाल कायम हो सके। इस दौरान सीओ ने कहा कि पुलिस पूरे क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। किसी भी तरह की अराजकता होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि ऐसी कोई स्थिति न पैदा करें कि पुलिस को कार्रवाई करनी पड़े। कहा संवेदनशील स्थिति देखकर तत्काल हमें सूचित करें। सीओ ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी अफवाह को बढ़ावा न दें, न ही किसी तरह की अराजक गतिविधियों को बल दें। अगर कोई ऐसा कर रहा हो तो हमें जानकारी दें।