हत्या किया और बाइक से लाकर पोखरी में फेंका, मौके पर एसपी समेत फोरेंसिक टीम





बहरियाबाद। थाना क्षेत्र स्थित भाला बुजुर्ग के पोखरे में मंगलवार की रात लगभग सवा नौ बजे लगभग 35 वर्षीय युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं बाद में पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद युवक की शिनाख्त की जा सकी। बुधवार की रात घटनास्थल से काफी दूर खेत में पानी की सिंचाई कर रहे ग्रामीण ने देखा कि लगभग सवा नौ बजे मोटर साइकिल से पोखरे के तरफ कोई गया और थोड़ी ही देर में वह तुरंत वापस आजमगढ़ की तरफ जाने वाली मार्ग की तरफ़ तेजी से निकल गया। थानाध्यक्ष जयचंद भारती ने बताया कि नीले रंग का जींस का पैंट व हल्के गुलाबी रंग का हाफ शर्ट पहने युवक की जेब से कुछ भी बरामद नहीं हुआ हालांकि इसके बावजूद काफी मशक्कत कर उसकी शिनाख्त आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी मनोज सिंह (38) के रूप में कई गयी है।बताया कि अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि वो सुबह से घर से निकले थे और रात तक घर नहीं पहुंचे तो उन्हें चिंता होने लगी। इस बीच अज्ञात शव मिलने की बात सुनते ही वो भागे भागे आये। मृतक के चचेरे भाई राजेश सिंह के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना की जानकारी होने पर रात में ही पुलिस कप्तान समेत अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सैदपुर मौके पर पहुंचे और शिनाख्त होने के बाद उसके आजमगढ़ कम्हरिया स्थित घर भी गये। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। पूरी रात पुलिस ने हर सम्भव कोशिश की पर हत्यारों का कोई सुराग अभी तक नहीं मिल सका है। मृतक 2 भाईयों में छोटे थे। बड़े भाई की भी मौत पहले ही हो चुकी है। उनकी एक 3 वर्ष की बच्ची पायल भी है। वो घर पर ही रहकर खेती करते थे। वहीं लोगों का कहना है कि उनकी हत्या सम्भवतः रुपयों के लेन देन में की गई है। बताया कि वो सूद पर रुपया देते थे और करीब 50 लाख रुपये बांटे थे। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सड़क दुर्घटनाओं में 3 घायल
दहेज के लिए ससुरालियों ने विवाहिता को लोहे की जलती सलाखों से दागा? >>