जखनियां सहित कई गांवों हुआ लोक संवाद कार्यक्रम, 135 कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी





जखनियां। देश प्रदेश सहित जिले भर में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सोफीपुर और दामोदरपुर में भी लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई ज्योति राव फुले को उनकी जयंती पर याद करते हुए प्रमोद वर्मा ने महिलाओं के सशक्तिकरण में उनके योगदान का उल्लेख किया। कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के बेसहारा व गरीब लोगों के जीवन के उत्थान के लिए 135 जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया। जिससे गरीबों की जीवन शैली व रहन-सहन में बहुत परिवर्तन आया और उनका कल्याण हुआ। कहा कि प्रधानमंत्री आवास, सौभाग्यवती योजना, बीपीएल कार्डधारी महिलाओं को फ्री रसोई गैस, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कोरोना काल से मुफ्त अनाज वितरण योजना पूरी तरह से गरीबों को समर्पित रही। इस मौके पर अवधेश यति, उमाशंकर यादव, इंद्रदेव कुशवाहा, दयाशंकर सिंह, प्रधान रानी देवी, कृष्णा यादव, चंदन दास, एडीओ रामकमल, सचिव फैज अहमद, रामधनी प्रसाद, प्रतिभा भारती, विजय कुमार, हेमलता भारती, अजीत सिंह यादव, सेन यादव आदि रहे।

इसी क्रम में सकरताली व सकरा गांव में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ जिपं अध्यक्ष सपना सिंह ने किया। इसके पश्चात सभी को पंचप्रण की शपथ दिलाई। इस मौके पर सुरेश बिंद, रविप्रकाश, शशिकान्त शर्मा, प्रदीप यादव, जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, बीडीओ बृजेश अस्थाना, गोपाल राय, सुधाकर राय, राजीव मिश्र, अमरेन्द्र सिंह, शिवप्रकाश त्रिपाठी, राजेश तिवारी, पंकज सिंह, लल्लन सिंह, निशा सिंह आदि रहे।

इसी क्रम में मुहम्मदाबाद के थनईपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करके लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरोज देवी, अविनाश सिंह, सुरेश गिरी, योगेन्द्र सिंह, छोटेलाल कुशवाहा, नीतीश दूबे, निखिल राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार में आरएसएस स्वयंसेवकों ने अक्षत देकर घर-घर दिया श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
डीएम व एसपी ने जिले के ट्रांसपोर्टर्स व पंप संचालकों संग की बैठक, काम पर वापिस लौटने का मिला भरोसा >>