औड़िहार में आरएसएस स्वयंसेवकों ने अक्षत देकर घर-घर दिया श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
औड़िहार। अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को औड़िहार बाजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा घर-घर अक्षत कार्यक्रम किया गया। इस दौरान आरएसएस के स्वयंसेवक आलोक सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों रामभक्तों ने पहले जय श्रीराम उद्घोष के साथ झांकी निकाली। औड़िहार रामलीला परिसर से झांकी पूरे बाजार में होते हुए जौनपुर रोड तथा वाराणसी फोरलेन से होते हुए पूरे गांव में घूमी। इसके बाद सभी के घरों में जाकर उनके द्वारा पूजित अक्षत देकर राम मंदिर के बाबत निमंत्रण दिया गया। संघ के नगर प्रचारक मंगल द्वारा सभी के घर जाकर अक्षत देकर श्रीराम के भव्य मंदिर की तस्वीर दी गई और 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों के बाबत आवश्यक अपील भी किया गया। सभी से उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर-घर दीप जलाने तथा घरों पर भगवान राम का भगवा ध्वज फहराने की भी अपील की। इसके बाद गांव के मंदिरों व शिवालयों में उस दिन भजन कीर्तन करने की प्रार्थना की गई। इस मौके पर अशोक सिंह, पुनीत शुक्ला, पिंकू पाठक, मदन सिंह, शानू सिंह, छोटू पाठक, छोटू सिंह, प्रिंस सिंह, राजू पाठक, काजू पाठक, सरोज सिंह, नन्हे, मोनू, रंजू सिंह आदि रहे।