डीएम व एसपी ने जिले के ट्रांसपोर्टर्स व पंप संचालकों संग की बैठक, काम पर वापिस लौटने का मिला भरोसा





गाजीपुर। नए हिट एंड रन कानून के विरोध में पूरी व्यवस्था उथल पुथल होने के बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में ट्रक, बस यूनियन, ट्रांसपोर्टर्स व पेट्रोल पम्प संचालकों संग बैठक की। जिसमें उन्होंने हड़ताल समाप्त करने की बात कहते हुए नए हिट एंड रन कानून के बाबत आवश्यक बातचीत की। डीएम ने परिवहन व्यवस्था को पूर्व की भांति सुचारू रूप चलते रहने के लिए यूनियन के पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की। जिले के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन द्वारा भी सहयोग मांगा गया। पेट्रोल पम्प संचालकों से व्यवस्था में कमी न हो, इसके लिए डीएम ने अपील किया। जिस पर बैठक में मौजूद सभी ने सहमति जताते हुए सहयोग करने का भरोसा दिया। डीएम ने सभी पम्प संचालकों को निर्देश दिया कि वो अपने सभी पम्प पर पीने के शुद्ध पानी रखने के साथ ही शौचालयों में सफाई रखें। जिले के लोगों से डीएम ने कहा कि सभी पंपों पर पेट्रोल एवं डीजल की पर्याप्त उपलब्धता है। किसी भी व्यक्ति को तेल कमी नहीं होगी। शान्तिपूर्वक पेट्रोल एवं डीजल लें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां सहित कई गांवों हुआ लोक संवाद कार्यक्रम, 135 कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक, आगामी कार्यक्रमों की तय हुई रूपरेखा >>