गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तय हुई अगली तारीख, 31 जनवरी को हजारों गरीब बेटियों की होगी शादी
गाजीपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की गाजीपुर में अगली तिथि निर्धारित हो गई है। इस बाबत जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने बताया कि आगामी 31 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें शासन द्वारा गरीबों की बेटियों की शादी कराई जाएगी। बताया कि विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया कि ऑनलाइव आवेदन करना अनिवार्य है। बताया कि यूपी की मूल निवासी जिन बेटियों के अभिभावक गरीब हों या बेटी निराश्रित हो, उसके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपए तक हो, उसकी उम्र 18 या उससे अधिक व वर की उम्र 21 या उससे अधिक हो, उसे इस योजना के तहत शादी का अनुदान मिल सकता है। उम्र की पुष्टि के लिए शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड आदि मान्य हैं।