नशीली दवा बेचने के आरोप में गाजीपुर शहर के दो थोक विक्रेताओं का निरस्त हुआ प्रोडक्ट परमीशन, मंडल प्रशासन ने की कार्रवाई
गाजीपुर। गाजीपुर शहर के मिश्र बाजार में नशीली दवाएं बेचने के आरोप में दवाओं के दो थोक विक्रेताओं का प्रोडक्ट परमीशन को निरस्त कर दिया गया है। जिसके बाद जिले भर के दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। जिले के औषधि निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन ने मिश्र बाजार स्थित दवाओं के थोक विक्रेता चौरसिया मेडिसिन कॉर्नर व वहीं के दवा केंद्र पर बीते 15 सितंबर को छापेमारी की थी। चौरसिया कॉर्नर पर संचालक नितिन व न्यू दवा केंद्र पर संचालक धीरज मिले। दोनों दुकानों पर छापेमारी में मौके से मिले दस्तावेजों से पता चला कि वहां पर कोडिनयुक्त फेंसिडिल कफ सिरफ बेचे जा रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट वाराणसी मंडल के सहायक आयुक्त औषधि को भेजी थी। रिपोर्ट के आधार पर अब जाकर सहायक आयुक्त औषधि ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों थोक दुकानदारों के प्रोडक्ट परमीशन को निरस्त कर दिया। कहा कि जिले में नशीली दवाओं को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी।