भीषण ठंड देख आगामी 14 जनवरी तक जिले के सभी आंगनबाड़ी, प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में हुई बच्चों की छुट्टी





गाजीपुर। जिले में शुरू हो चुकी कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए 1 से 14 जनवरी तक जिले की सभी प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल की कक्षाओं का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर बंद कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बच्चों का अवकाश 2 से 14 जनवरी तक कर दिया गया है। बताया कि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर बच्चों का शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया है। वहीं अवकाश के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिकाएं केंद्रों पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक के बीच आकर विभागीय कार्य करेंगी। जिसमें टेक होम राशन वितरण, सामुदायिक गतिविधियां, विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस, पोषण ट्रैकर से सम्बन्धित आदि कार्यों को पूर्ण करेंगी। कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में करंट की जद में आकर 100 साल के वृद्ध व आग की जद में आकर 3 साल का मासूम झुलसा
नशीली दवा बेचने के आरोप में गाजीपुर शहर के दो थोक विक्रेताओं का निरस्त हुआ प्रोडक्ट परमीशन, मंडल प्रशासन ने की कार्रवाई >>