नंदगंज में नए वर्ष की पूर्व संध्या पर भंडारा व नए वर्ष पर बिरहा का हुआ आयोजन





नंदगंज। स्थानीय बाजार स्थित दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर नववर्ष की पूर्व संध्या पर अखंड हरिकीर्तन व नए साल पर बिरहा का आयोजन किया गया। जिसमें शाम को हजारों लोगों ने भंडारे में भोजन ग्रहण किया, वहीं नए साल के दिन क्षेत्र से आये दर्जनों साधु-संतों को भोजन कराकर उनमें कंबल वितरित किया गया। राजेश जायसवाल, गंगा जायसवाल, विनीत शर्मा, प्रवीण द्विवेदी, मोहन गोंड, मंगल सोनकर आदि ने अहम भूमिका निभाई। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आत्माराम पाल के नेतृत्व में बिरहा गायक मुन्ना पांडेय, रजनीकांत यादव तथा गायिका खुशी यादव ने भक्ति तथा वीररस से ओतप्रोत बिरहा सुनाकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। बाजार के युवाओं ने रात के 12 बजते ही उत्साहित होकर नया साल मनाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 6 मोबाइलधारकों के लिए खुशखबरी लेकर आई सादात पुलिस, गुम हुए 6 फोन साल के पहले दिन ही मिल गए वापिस
श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के लिए विहिप व बजरंग दल द्वारा शुरू किया गया अभियान, महामंडलेश्वर ने मठ से किया शुभारंभ >>