श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के लिए विहिप व बजरंग दल द्वारा शुरू किया गया अभियान, महामंडलेश्वर ने मठ से किया शुभारंभ
जखनियां। सैदपुर के विहिप व बजरंग दल द्वारा आज से श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके तहत सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंथ भवानी नंदन यति महाराज ने अपने हाथों से अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण का कार्यक्रम सिद्धपीठ से शुभारंभ किया। इसके बाद संगठन के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई। सभी कार्यकर्ता टोली बनाकर पूजित अक्षत को अपने गांव,, मोहल्ले व कॉलोनी में प्रत्येक घरों तक ले जाकर उनमें वितरित करके कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देंगे। इस कार्य में विहिप के साथ ही बजरंग दल व कई हिंदू संगठन सहयोग में जुटे हुए हैं। कोई घर छूटे नहीं, इस मुहिम के साथ अभियान शुरू हो गया है। आगामी 15 जनवरी तक ये कार्यक्रम लगातार चलेगा। इसके बाद पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 यानी 22 जनवरी के शुभ दिन पर श्रीराम के बाल रूप की उनकी जन्मभूमि पर बनाए गए भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। बताया कि 18 जनवरी से प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक करना है। 22 जनवरी को अपने केंद्रित मंदिरों में भजन कीर्तन, आरती, पूजा के साथ ही ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करके हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने दीप जलाकर दीपोत्सव मनाना है। इस मौके पर विहिप के जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक प्रदीप मिश्रा, जिला मंत्री राकेश सिंह, सचिव संतोष यादव आदि रहे।