6 मोबाइलधारकों के लिए खुशखबरी लेकर आई सादात पुलिस, गुम हुए 6 फोन साल के पहले दिन ही मिल गए वापिस
सादात। बीते दिनों गुम हुए 6 मोबाइल फोन सेट का लोकेशन ट्रेस कर सादात पुलिस ने मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता हासिल की है। साल के पहले ही दिन पुलिस के हाथों अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर मोबाइल धारक खुश नजर आए। गौरतलब है कि गुमशुदा मोबाइल फोन की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भारत सरकार द्वारा एक पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर विभिन्न तिथियों में गुमशुदा मोबाइलों की रिपोर्ट पंजीकृत कर इसका लोकेशन प्राप्त कर बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में सादात पुलिस ने उक्त पंजीकृत मोबाइल गुमशुदगी पर कार्यवाही करते हुए कुल छह मोबाइल फोन बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 65 हजार रूपये बताई जा रही है। बरामद 6 में से 4 मोबाइल स्वामियों को बुलाकर मोबाइल को उनके सुपुर्द किया गया। लाभार्थियों में सुदामा राम पुत्र स्व. पुनवासी राम निवासी वार्ड एक कस्बा सादात, मुकेश कुमार पुत्र शिव राम निवासी टड़वा टप्पा सौरी थाना शादियाबाद, रमेश पाल पुत्र मत्तल पाल निवासी खलीलपुर थाना शादियाबाद और अशोक यादव पुत्र शिवनारायण यादव निवासी उचौरी थाना खानपुर है। साल के पहले ही दिन गुम हो चुकी मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल उठे और पुलिस टीम के प्रति आभार प्रकट किया। बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, कां. अभिषेक सिंह यादव, राजकुमार यादव, आशीष यादव, कृष्णा कन्नौजिया आदि रहे।