पीजी कॉलेज चौराहे पर मेडिकल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक करके लोगों को यातायात नियमों के बाबत किया जागरूक





गाजीपुर। जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने पीजी कॉलेज चौराहे पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को यातायात नियमों के बाबत जागरूक किया। नाटक के माध्यम से दिखाया कि किस तरह से बिना हेलमेट के चलने पर नुकसान उठाना पड़ता है। सभी से अपील किया कि वो बाइक पर हेलमेट लगाकर ही चलें। इसके पश्चात एसपी ओमवीर सिंह द्वारा बिना हेलमेट के चल रहे बाइक चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट दिया गया और हेलमेट लगाने की अपील की गई। नाटक के दौरान सड़क के दोनों तरफ भीड़ लगी रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हाईकोर्ट के जज शमीम अहमद व उनकी पत्नी ने हथियाराम मठ में किया देवी दर्शन, वाटिका में रोपे पौधे
जिले के कई गांवों में हुआ लोक संवाद कार्यक्रम, पात्रों से की सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील >>