जिले के कई गांवों में हुआ लोक संवाद कार्यक्रम, पात्रों से की सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
करंडा। देश को विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई है। जिसके तहत खुद सरकार और सरकारी अधिकारी एक-एक गांवों तक पहुंचकर लोगों से मिल रहे हैं और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में करंडा के सिकंदरपुर में कार्यक्रम हुआ। बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ अरविंद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेश सिंह गुड्डू, सचिव मनोज यादव, एडीओ पंचायत आशीष दूबे, जेई राजकुमार कुशवाहा, एडीओ समाज कल्याण अमित कुमार आदि रहे।
इसी क्रम में फुलवारी कलां गांव में भी लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में बताकर खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र यादव द्वारा पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि रामदयाल यादव, आशु दुबे, मोहित मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, ज्ञानचंद्र यादव, कृपा यादव, ओमप्रकाश सिंह, गुड्डू सिंह, विशाल सिंह राजपूत आदि रहे।
इसी क्रम में सदर के गोड़ा व महाराजगंज में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोक संवाद कार्यक्रम हुआ। जिसमें सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को भाजपा नेताओं ने बताया। इसके बाद लाभ से वंचित लोगों का पंजीकरण कराया और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा महिलाओं की गोद भराई एवं अन्नप्राशन संस्कार कराया। इस मौके पर सुरेश बिन्द, रासबिहारी राय, शशिकान्त शर्मा, मनोज बिन्द, गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, रामजी बलवंत, गुलाब बिंद, संजय बिंद, अनीता देवी आदि रहे।
इसी क्रम में नारायनपुर में आयोजित कार्यक्रम में पात्रों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद शपथ दिलाई गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिन्हा, सचिव आशीष दूबे, जेई राजकुमार कुशवाहा, एडीओ समाज कल्याण अमित कुमार, पशु चिकित्सक डॉ जनार्दन यादव, बीएमएम चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, सचिव मनोज यादव आदि रहे।