हाईकोर्ट के जज शमीम अहमद व उनकी पत्नी ने हथियाराम मठ में किया देवी दर्शन, वाटिका में रोपे पौधे





जखनियां। गाजीपुर दौरे पर पहुंचे हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच के जज शमीम अहमद ने अपनी पत्नी के साथ जखनियां के हथियाराम मठ परिसर स्थित नवग्रह वाटिका में पौधरोपण किया। पत्नी संग जज सुबह मठ में पहुंचे। जहां महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति महाराज ने उनका स्वागत किया और मठ के करीब 900 साल प्राचीन इतिहास के बारे में बताया। बताया कि इस मंदिर का निर्माण भी करीब 400 पूर्व हुआ था। इसके बाद उन्होंने बुढ़िया माई का सपत्नीक दर्शन किया। इसके बाद पौधरोपण के लिए नवग्रह वाटिका पहुंचे। जहां उन्होंने आम के पौधों का रोपण किया। जज ने बताया कि वो अब तक करीब 5 हजार पौधे लगा चुके हैं। लोगों से भी अपील किया कि वो भी पौधे लगाकर उनकी देखरेख करें, तभी धरती व हम सुरक्षित रहेंगे। इस मौके पर गाजीपुर व आजमगढ़ के मुख्य न्यायिक अधिकारी सहित गाजीपुर के अपर जिला जज, समाजसेवी रजनीश राय, संतोष यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में द्रोणा एकेडमी के तीरंदाजों ने जीते स्वर्ण सहित कई पदक, रोशन किया जिले का नाम
पीजी कॉलेज चौराहे पर मेडिकल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक करके लोगों को यातायात नियमों के बाबत किया जागरूक >>