साल के अंत में खत्म हुआ लोगों का इंतजार, आखिरकार कड़कड़ाती ठंड ने दे दी दस्तक, पूरे दिन नहीं निकले सूर्यदेव





जखनियां। साल का अंत होते-होते आखिरकार सर्दियों ने दस्तक दे ही दी। इस साल लगातार तीसरे दिन सुबह काफी ज्यादा कोहरा पड़ा और साल में पहले दिन पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। कड़ी ठंड व गलन से पूरे दिन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं सर्दियां बढ़ने से किसानों में भी फसल अच्छी होने की उम्मीद बढ़ गई है। बता दें कि इस साल दिसंबर माह खत्म होने को है और अब तक सर्दियां न पड़ने से किसान चिंतित थे तो आमजन भी परेशान थे। लेकिन बीते 3 दिनों से सुबह में भीषण कोहरा हो रहा है लेकिन तेज हवाओं के चलने से सुबह 10 बजते-बजते कोहरा खत्म भी हो जा रहा है। लेकिन आज पूरे दिन एक बार भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। जिससे पूरे क्षेत्र में गलन बनी रही और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। शासन द्वारा कस्बे में अब तक अलाव नहीं जलवाए जाने के चलते लोग इधर-उधर राहत पाने के लिए भटकते रहे। बाजारों में लोग कार्टून, बोरी आदि जलाकर राहत ले रहे थे। रेलवे स्टेशन, जीप स्टैंड, बस स्टैंड पर पहुंचे लोग चाय की दुकानों पर कोयले की अंगीठी के पास खड़े होकर आग सेंक रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कुष्ठ रोगियों को स्वरक्षा अभ्यास का पढ़ाया गया पाठ, इस अभ्यास से सामान्य जीवन जी सकते हैं दिव्यांग कुष्ठ रोगी
राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में द्रोणा एकेडमी के तीरंदाजों ने जीते स्वर्ण सहित कई पदक, रोशन किया जिले का नाम >>