पंचायत सचिव को रोककर नकाबपोश बदमाशों ने सटाया तमंचा, एक माह के अंदर सचिव को धमकाने व मारपीट जैसी दूसरी वारदात
करंडा। थानाक्षेत्र के गोशंदेपुर ग्राम पंचायत के सचिव अशोक सिंह पर कथित रूप से कुछ नकाबपोश वाहन सवार बदमाशों द्वारा तमंचा सटाकर धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अब सचिव ब्लॉक में काम करने को तैयार नहीं हो रहे हैं। घटना के बाद मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गई है। गांवों में तैनात सचिवों के साथ एक माह के अंदर धमकाने का ये दूसरा मामला है। अशोक सिंह गोशंदेपुर में सचिव के रूप में तैनात हैं। आरोप है कि वो शाम के समय आ रहे थे, तभी बिना नंबर की स्कॉर्पियो से कुछ नकाबपोश बदमाश आए और तमंचा सटाकर धमकी देते हुए कहा कि दोबारा दिखे तो जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद मारपीट कर फरार हो गए। घटना के बाद सचिव डर गए और अब ब्लॉक में काम नहीं करना चाह रहे। इस घटना के बाद ब्लॉक के अन्य कर्मी भी डरे हुए हैं। उनका कहना है कि इस तरह डर के माहौल में काम करना खतरनाक है। वहीं इस मामले में खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि इस तरह का मामला सुनने में आया है। उन्हें कल बुलाया गया था लेकिन वो नहीं आए। कहा कि अगर वास्तव में ऐसा हुआ है तो ये काफी निंदनीय पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि इस तरह की एक और घटना धरवां के सचिव संदीप कुमार संग एक माह पूर्व हो चुकी है। उस घटना में आरोपी भी नामजद है और मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। मामला ये है कि रोजगार सेवक पद से निलंबित संतोष बिंद ने सचिव संदीप कुमार को धमकी देते हुए मारपीट की थी। नामजद होने के बावजूद अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।