सकुशल संपन्न हुईं पीजी कॉलेज में करीब एक माह से चल रही पूर्वांचल विवि के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं
गाजीपुर। जिले के पीजी कॉलेज में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शनिवार को सकुशल सम्पन्न हो गईं। प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के दौरान इस बार समय को घटाकर दो-दो घंटे व एक दिन में 3-3 पालियों का आयोजन किया गया था। बताया कि बीए, बीएससी व बीकॉम की परीक्षाएं 28 नवम्बर से और एमए, एमएससी और एमकॉम की परीक्षाएं 1 दिसम्बर से चल रही थीं। कहा कि परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पारदर्शिता एवं शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित कराई गई। जहां आन्तरिक उड़ाका दल भी सक्रिय रहा। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय आगामी 25 दिसंबर से 6 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियों के लिए बंद रहेगा। बताया कि इस अवकाश के दौरान छात्रहित में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन पत्रों को जमा करने का प्रबंधन महाविद्यालय प्रशासन ने किया है। सभी कार्य दिवसों में चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक सभी वर्गों के छात्रों के छात्रवृत्ति फार्म जमा किए जाएंगे। परीक्षा संचालन समिति में लवजी सिंह, विपिन चंद्र झा, डॉ जेके राव, डॉ मनोज मिश्र, डॉ रमेश चन्द्र व डॉ हेमन्त सिंह थे।