सपा के जिला कार्यालय पर मनी पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती, उनके नाम पर कृषि विश्वविद्यालय खोलने की मांग





गाजीपुर। किसानों के मसीहा कहे जाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती सपा के समता भवन स्थित पार्टी कार्यालय पर किसान दिवस में रूप में मनाई गई। इस दौरान विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जहां पूर्व पीएम के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देते हुए किसानों के हित में संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि वो देश के महान नेता और अर्थशास्त्री थे। वह किसानों के हित के लिए सदैव चिंतित रहते थे। उन्होंने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते आज देश का किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। किसानों की समस्यायों के प्रति मोदी सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। यह सरकार पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लगातार जुल्म और ज्यादती कर रही है। इनके जुल्म और ज्यादती के खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है। कहा कि जुल्म, अन्याय और शोषण के खिलाफ संघर्ष करना हम समाजवादियों का धर्म रहा है। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। इस दौरान विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने पूर्वांचल में चौधरी चरण सिंह के नाम पर कृषि विश्वविद्यालय खोलने की मांग की। इस मौके पर उमाशंकर कुशवाहा, डॉ नन्हकू यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, राम अवतार विश्वकर्मा, सीमा यादव, अरुण श्रीवास्तव, सदानंद यादव, अमित ठाकुर, अभिषेक कुशवाहा, दिनेश यादव, उपेन्द्र यादव, विजय शंकर यादव, निजामुद्दीन खां, विभा पाल, रीना यादव, कंचन रावत, बैजू यादव, हरिवंश यादव, कैलाश यादव आदि रहे। संचालन कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रामपुर बलभद्र में पाँच दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, बीईओ व डायट प्रवक्ता ने किया निरीक्षण
डिलियां व भांवरकोल में हुआ लोक संवाद कार्यक्रम, दो राज्यमंत्रियों व बलिया सांसद ने गिनाई सरकार की योजनाएं >>