डिलियां व भांवरकोल में हुआ लोक संवाद कार्यक्रम, दो राज्यमंत्रियों व बलिया सांसद ने गिनाई सरकार की योजनाएं





गाजीपुर। क्षेत्र के डिलियां में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोक संवाद कार्यक्रम हुआ। जहां बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजना का लाभ मिल सके, इसलिए यह लोक संवाद कार्यक्रम सभी गांवों में आयोजित हो रहे हैं। ताकि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिल सके। उन्होंने उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विधवा पेंशन आदि कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देतु हुए बताया कि सरकार की मंशा है कि देश के प्रत्येक नागरिक, जो योजना प्राप्त करने के योग्य हैं, उन्हें योजनाओं का लाभ अवश्य प्रदान किया जाए। इसके पश्चात उन्होंने शौचालय, मत्स्य, आयुष्मान, प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं से लाभान्वित पात्रों को प्रमाण पत्र व आवास की चाभी सौंपी। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा अनुदानित ट्रैक्टर की चाभी का भी वितरण किया गया। इसके बाद उन्होंने गर्भवतियों की गोदभराई व नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। इस मौके पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, सीडीओ संतोष वैश्य, डीडीओ, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, आदि रहे।

इसी क्रम में भांवरकोल में ब्लॉक में भी कार्यक्रम हुआ। जहां बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल रहे। इस दौरान प्रभारी मंत्री सहित राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु व बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद लोगों को संबोधित किया और लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व चाबियां सौंपी। इस मौके पर उपरोक्त सहित एसपी ग्रामीण, सीओ, एडीएम, ब्लाक प्रमुख श्रद्धा राय, ब्लाक प्रमुख बृजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश राय, आनन्द राय, वीरेन्द्र राय, विजय शंकर राय, शशिकान्त शर्मा, अविनाश सिंह, मयंक जायसवाल, नीतीश दूबे, आलोक शर्मा, कृष्णानंद राय, सतीश राय आदि रहे। संचालन शशांक शेखर राय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा के जिला कार्यालय पर मनी पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती, उनके नाम पर कृषि विश्वविद्यालय खोलने की मांग
बिरनो में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार >>