रामपुर बलभद्र में पाँच दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, बीईओ व डायट प्रवक्ता ने किया निरीक्षण
जखनियां। क्षेत्र के रामपुर बलभद्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन किया गया। जहां खंड शिक्षा अधिकारी नीलेन्द्र चौधरी व डायट प्रवक्ता आलोक कुमार ने सभी में पुरस्कार वितरण किया। शिविर में प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन, यातायात के नियम, आग जलाने व बुझाने, बेसिक इलेक्ट्रिकल वर्क, मोबाइल बैंकिंग का उपयोग, आत्मरक्षा, ड्रग्स व एड्स से जागरूकता, संकेत वार्ता, शिविर नियोजन, बिना बर्तन के खुले स्थान पर भोजन बनाने, मैपिंग, प्राथमिक सहायता के तहत बिजली झटका, पानी में डूबते व्यक्ति को बचाने, वाहन दुर्घटना, आग में फंसे लोगों को बचाने, त्वरित स्ट्रेचर का निर्माण, रोगी को सेफर्स विधि, कृत्रिम तरीके से सांस देने आदि के बारे में जानकारी दी। बीईओ व प्रवक्ता ने शिविर का निरीक्षण करते हुए सभी के द्वारा सीखी गई जानकारियों का भी परीक्षण किया। कहा कि स्काउटिंग और गाइडिंग जीवन जीने की एक कला है। स्काउटिंग द्वारा बच्चों में शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, संवेगात्मक तथा आध्यात्मिक गुणों का विकास किया जाता है। इस मौके पर स्काउट मास्टर नीतीश राय, संतोष कुशवाहा, प्रधानाध्यापिका विमला मौर्य, रविन्द्र सिंह यादव आदि रहे।