रावल मोड़ स्थित स्वराज अस्पताल पर किसान दिवस के रूप में मनी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती, सपा के प्रदेश सचिव खेदन यादव ने सरकार पर बोला हमला



सैदपुर। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती शनिवार को समाजवादी पार्टी ने सभी विधानसभाओं में किसान दिवस के रूप में मनाई।



इस दौरान सपा के प्रदेश सचिव व जिला पंचायत सदस्य खेदन सिंह यादव के नेतृत्व में रावल मोड़ स्थित स्वराज अस्पताल पर किसान दिवस मनाया गया। जिसका शुभारंभ प्रदेश सचिव ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कहा कि किसान दिवस एक ऐसा दिन है, जिस दिन हम देश के किसानों और उनके काम का जश्न मनाते हैं। इस दिन को विशेष रूप से चौधरी चरण सिंह के उत्सव के लिए चुना गया था। कहा कि वो देश के किसानों के कल्याण के लिए काम करने वाले अग्रदूतों में से एक थे। इस दिन को भारतीय अर्थव्यवस्था में भारतीय किसानों की भूमिका को याद करने के लिए चिह्नित किया गया है। इस दौरान किसान हितों की बातें भी साझा की गईं। इसके पश्चात प्रदेश सचिव ने कहा कि एक तरफ चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा माना जाता है तो दूसरी तरफ वर्तमान प्रधानमंत्री देश के किसानों को नेस्तनाबूद करने में लगे हैं। कहा कि सरकार किसानों के साथ ही युवा विरोधी भी है। युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। महंगाई बढ़ती जा रही है, भ्रष्टाचार कम होने की बजाय अब और महंगा हो गया है। यानी अब रिश्वतखोरी में भी महंगाई आ गयी है। कहा कि आज अगर चौधरी चरण सिंह जिंदा होते तो ये सहन न कर पाते। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कमलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव, गोविंद यादव, जनार्दन यादव, मुसाफिर यादव, राजनाथ यादव, कृष्णकुमार भीम, जितेंद्र सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अयोध्या से आये अर्धमिश्रित पूज्य अक्षत को सरस्वती शिशु मंदिर में दिया गया पूर्ण रूप, स्वयंसेवक करेंगे वितरण
रामपुर बलभद्र में पाँच दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, बीईओ व डायट प्रवक्ता ने किया निरीक्षण >>