अयोध्या से आये अर्धमिश्रित पूज्य अक्षत को सरस्वती शिशु मंदिर में दिया गया पूर्ण रूप, स्वयंसेवक करेंगे वितरण





सैदपुर। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का जुटान हुआ। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का घर-घरनिमंत्रण देने के लिए अक्षत तैयार किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने बताया कि हर घर तक निमंत्रण पहुंचाने के लिए शीर्ष नेतृत्व से निर्देश मिला है। जिसके बाद अयोध्या से पूजन करने के बाद अर्धमिश्रित अक्षत भेजे गए हैं। यहां आने के बाद अक्षत में घी व हल्दी मिलाकर स्कूल में उन्हें पूर्ण रुप से तैयार किया गया। अब इसे सभी स्वयंसेवक मिलकर घर-घर वितरित करके सभी को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करेंगे। बताया कि जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच सकेंगे, वो घर पर ही रहकर आसपास के मंदिरों में भजन कीर्तन आदि करेंगे और शाम को दीपोत्सव मनाएंगे। इस मौके पर कौशल बरनवाल, राजकिशन जायसवाल, हरिशरण वर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के कई गांवों में हुए आयोजन, दिया गया प्रधानमंत्री का संदेश
रावल मोड़ स्थित स्वराज अस्पताल पर किसान दिवस के रूप में मनी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती, सपा के प्रदेश सचिव खेदन यादव ने सरकार पर बोला हमला >>