भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के कई गांवों में हुए आयोजन, दिया गया प्रधानमंत्री का संदेश





गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अगस्ता सलामतपुर में आयोजन हुआ। जहां ग्रामवासियों का केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीकरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय मिश्र ने कहा कि ये पहली सरकार होगी जो सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सरकार के प्रतिनिधियों को गांव में भेज रही है, ताकि सभी पात्रों को लाभ मिल सके। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी को करीब से देखा है और उन्होंने गरीबों को मजबूत करने के लिए सरकारी योजनाओं को मूल आधार बनाया है। कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री अपनी हर बात को पूरी गारंटी के साथ रखते है और उस पर काम भी करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित करते हुए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। इस मौके पर गोपाल राय, अच्छेलाल गुप्त, सुरेश बिंद, मुरली कुशवाहा, प्रधान संगीता देवी, पप्पू कुशवाहा, गुड्डू, संजय चौरसिया आदि रहे।

करंडा। धरवां में भी लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों की प्रमुख समस्याओं का विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर निवारण किया गया। इस दौरान सभी विभागों के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर नोडल व एडीओ पंचायत आशीष दूबे, प्रधान बिंदू राणा, सचिव संदीप यादव, मनोज यादव, श्यामजी सैनी, बीबीएम चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी आदि रहे।

इसके अलावा करंडा के ही बासाबांध में भी कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर एडीओ पंचायत आशीष दूबे, प्रधान वंदना देवी, सचिव संजय कुमार, श्यामजी सैनी, बीबीएम चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी आदि रहे। संचालन जेईएमआईआरके रंजन ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शहीद अखिलेश राय के घर सीएम के दूत बनकर पहुंचे राज्यमंत्री, प्रकट की शोक संवेदना
अयोध्या से आये अर्धमिश्रित पूज्य अक्षत को सरस्वती शिशु मंदिर में दिया गया पूर्ण रूप, स्वयंसेवक करेंगे वितरण >>