सैदपुर के राजेश ने बीएचयू में अव्वल आकर रोशन किया क्षेत्र का नाम, दीक्षांत समारोह में मिला गोल्ड मेडल
देवकली। क्षेत्र के सियावां स्थित राजमलपुर के छात्र ने बीएचयू में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स में टॉप करके स्वर्ण पदक प्राप्त किया और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बीते 16 से 18 दिसंबर तक बीएचयू में 103वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। जिसके तहत विश्वविद्यालय द्वारा कुल 14 हजार 600 प्रशिक्षुओं में डिग्रियों का विरतण किया गया। इसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद ने स्वतंत्रता भवन में किया। इस दौरान मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स में टॉप करने वाले राजमलपुर निवासी राजेश सिंह पुत्र रामअवध सिंह को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। दृश्य कला संकाय के मूर्तिकला विभाग से ये शिक्षा ग्रहण करने वाले राजेश को ये सम्मान मिला। संकाय के डीन डॉ उत्तमा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। मेडल पाकर राजेश ने कहा कि उनके अभिभावकों की शिक्षकों के बदौलत ये मुकाम हासिल हुआ है। इस उपलब्धि के बाद ग्राम प्रधान अशोक यादव, श्रीकांत सिंह, बनारसी सिंह, बबलू सिंह, रमाकांत सिंह, पंकज सिंह आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।