जखनियां : 11 लाख की लागत लगने के बावजूद अधूरा पड़ा है पंचायत भवन, सरकारी धन की जमकर हुई बंदरबांट





जखनियां। क्षेत्र के साहापुर सोमरराय गांव में 11 लाख की लागत से अधूरा बना हुआ पंचायत भवन बिना किसी काम में आए ही बर्बाद होने के कगार पर जा रहा है। आधे अधूरे बने इस पंचायत भवन का मानक भी खराब है। जिसके चलते ये अधूरा भवन न सिर्फ सरकारी धन की बर्बादी को प्रमाणित कर रहा है, बल्कि किसी काम में भी नहीं आ रहा है। शासन द्वारा गांव की जनता के लिए शुरू की गई योजनाओं व सुविधाओं को हासिल करने के लिए कंप्यूटर सिस्टम लगाने के साथ ही यहां कंप्यूटर ऑपरेटर भी तैनाती कर दी गई है। इसके बावजूद इस भवन का लाभ लोगों को नहीं मिलता। पंचायत भवन को निजी मकान से चलाना पड़ता है। 8 साल पूर्व इस भवन के लिए 11 लाख रूपए स्वीकृत हुए। जिसके बाद तत्कालीन प्रधान द्वारा पूरी धनराशि को निकालने के बाद आधा अधूरा व मानकविहीन भवन बनाकर छोड़ दिया गया। जिसके चलते आज तक ये भवन किसी काम में नहीं आ सका। भवन में खिड़कियां व दरवाजे तक नहीं लगाए गए हैं। न ही फर्श की मरम्मत कराई गई है। मुख्य दरवाजे में ताला बंद कर छोड़ दिया गया है। भवन के सामने गांव के लोगों के खलिहान बने हैं। इसका निरीक्षण करने के लिए कोई अधिकारी भी कभी नहीं आता। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच करवाई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर के राजेश ने बीएचयू में अव्वल आकर रोशन किया क्षेत्र का नाम, दीक्षांत समारोह में मिला गोल्ड मेडल
तृणमूल कांग्रेस के सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति का अपमान किए जाने पर भाजपा किसान मोर्चा ने एसपी कार्यालय के बाहर फूंका पुतला >>