सैदपुर डायट में हुई आईसीटी प्रतियोगिता, अपने-अपने वर्गों में रविंद्र व अर्चिता सिंह रहे अव्वल, प्रदेश स्तर पर मिलेगा मौका
सैदपुर। नगर स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया। उपशिक्षा निदेशक उदयभान ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा बीते 6 वर्षों से आईसीटी अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिक्षकों के उत्कृष्ट आईसीटी नवाचारों को पुरस्कृत किया जाता है। वर्तमान समय में आईसीटी की बढ़ती उपयोगिता एवं शिक्षा में उसके उपयोग को ध्यान में रखते हुए कक्षा शिक्षण के दौरान आईसीटी का प्रयोग करने वाले शिक्षकों ने ने प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुती दी। प्रतियोगिता में शिक्षकों द्वारा सूचनाओं के आदान-प्रदान में, ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में, विद्यालय प्रबंधन में, छात्रों के पंजीकरण एवं उपस्थिति, हितधारको के साथ संवाद आदि में आईसीटी के उपयोगिता को परखा गया। जनपद से प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक महिला व पुरुष शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों के निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए स्वामी सहजानंद महाविद्यालय से डॉ प्रमोद श्रीवास्तव, सीटीई वाराणसी से डॉ मनीष कुमार यादव व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संदीप कुमार यादव निर्णायक रूप में रहे। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में मरदह से प्रावि शिक्षक रविन्द्र मौर्य प्रथम व हथौड़ी कंपोजिट स्कूल के विपिन चंद ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में अर्चिता सिंह प्रथम व डिलिया कंपोजिट स्कूल की डॉ ऋतु श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रथम व द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दोनों प्रतिभागियों को फरवरी 2024 में राज्य स्तर की प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के नोडल समन्वयक हरिओम प्रताप यादव ने शिक्षकों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार शिक्षकों ने आईसीटी से जुड़े कार्यों को प्रस्तुत किया, उसे देख कर यह तय है कि अगर इसी प्रकार से तकनीकी का उपयोग संप्रेषण एवं अभिप्रेरित किया गया तो बच्चों को सीखने में सहायता प्राप्त होगी। इस मौके पर डॉ सर्वेश राय, राकेश यादव, सुमन तिवारी, निधि आदि रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक ने किया।