सैदपुर में बारिश के चलते ऑटो पलटने से मची चीख पुकार, मासूम की कटी जीभ, 7 की हालत गंभीर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार रेलवे क्रासिंग पर तेज रफ्तार ऑटो पलट जाने के कारण चालक व मासूम सहित कुल 7 लोग घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने फौरन सभी को निकालकर सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां से सभी को गम्भीर हाल में रेफर कर दिया गया। वाराणसी के चौबेपुर स्थित बहरामपुर गांव निवासी एक ही परिवार के लोग ऑटो से कहीं जा रहे थे। बीच 3 दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण सड़क पर काफी फिसलन थी। जिसके कारण औड़िहार क्रासिंग पर ऑटो फिसल गया और सड़क किनारे पलट गया। घटना में ऑटो में बैठी मासूम बच्ची का जीभ कट गया। ऑटो में मौजूद 25 वर्षीय मटंकी पुत्र लाला, उसका 11 साल का बेटा प्रिंस, उसका साढ़े 3 साल का भाई ऋषभ, उसकी मां 45 वर्षीय श्यामा देवी पत्नी लाला, 6 वर्षीय अभय राज पुत्र स्व. जग्गा, 32 वर्षीय नितेश पुत्र कटोरी व नितेश की 30 वर्षीय पत्नी मुनछुन गम्भीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। फौरन सभी को सीएचसी लाया गया, जहां से सभी को रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर डायट में हुई आईसीटी प्रतियोगिता, अपने-अपने वर्गों में रविंद्र व अर्चिता सिंह रहे अव्वल, प्रदेश स्तर पर मिलेगा मौका
सैदपुर में बाइक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिरी >>