छावनी लाइन में हुए लोक संवाद कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री ने लोगों को किया जागरूक
गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत छावनी लाइन स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार की अनेक योजनाओं में उज्ज्वला गैस कनेक्शन, हर घर जल योजना, आयुष्मान भारत, जन धन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत ने सरकार की अनेक योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि हम सभी को अपने देश के नागरिकों का सम्मान करना चाहिए। मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि देश और व्यक्ति के लिए जो कुछ असंभव लगता था, उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्भव बनाया है। आने वाले दिनों में भारत विकासशील देशों की श्रेणी से हटकर शीघ्र विकसित हो जाएगा। इस मौके पर पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष मनोज बिन्द, सुरेश बिंद, अच्छेलाल गुप्ता, गोपाल राय, दीपक सिंह, मुरली कुशवाहा, परवेज खान, रंजीत कुमार, प्रधान लालमुनि देवी, पंकज विश्वकर्मा आदि रहे।