पुरानी पेंशन बहाली के लिए राज्य कर्मचारी महासंघ ने गाजीपुर में किया बुद्धि शुद्धि महायज्ञ, सत्ता परिवर्तन की दी चेतावनी
गाजीपुर। नगर के सरजू पांडेय पार्क में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में कर्मचारियों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि की अपील के साथ महायज्ञ किया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष रामलाल यादव पहुंचे। कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारी हित में कार्य नहीं कर रही है। कहा कि पुरानी पेंशन न सिर्फ कर्मचारियों का अधिकार होता है, बल्कि रिटायर होने के बाद बुढ़ापे का एक सहारा भी होता है। कहा कि कर्मचारी अपना पूरा जीवन सरकार की और जनता की सेवा में व्यतीत करने के बाद भी पेंशन से वंचित रहे तो ये अन्याय है। कहा कि महज 5 साल के लिए सांसद, विधायक आदि बनने वाले आजीवन पेंशन ले रहे हैं लेकिन हमें नहीं दिया जा रहा है। सरकार की ये दोहरी नीति कर्मचारियों के खिलाफ है। कहा कि अगर हमें पुरानी पेंशन नहीं मिलती है तो इसका खामियाजा आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सरकार से बेदखल होकर चुकाना होगा। कहा कि अगर मांगों को नहीं माना जाता है तो आगामी 10 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। इस मौके पर निर्भय सिंह, ईश्वर यादव, रंगनाथ सिह, जेपी यादव, हंसराज, पंकज, सुनीता यादव, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार, गोरख यादव, अजय यादव, हरेराम यादव, हरेन्द्र कुमार, सुरेश, सुरेंद्र यादव, मनोज कुमार, संजय कुमार, विशाल कुमार आदि रहे। अध्यक्षता नगीना यादव व संचालन जिलाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी ने किया।