स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में जिले के 11 महाविद्यालयों के बीच हुई खेल स्पर्धा में मेजबान ने मारी बाजी





ग़ाज़ीपुर। भारत के युवा सच्चे अर्थों में राष्ट्र नायक हैं। राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हमारे खिलाड़ियों ने युवा वर्ग के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उक्त बातें स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. वीके राय ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग महिला पुरुष और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में कहीं। प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने ओवर ऑल विजेता का खिताब व आत्मप्रकाश महाविद्यालय जंगीपुर की टीम ने उप विजेता का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता में जिले के 11 महाविद्यालयों की टीमों से 76 वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग के महिला पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मेजबान कॉलेज से कुल 16 वेट लिफ्टरों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक जीता। इसके पूर्व आखिरी दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिले के क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अरविंद शर्मा, अमित राय, पुनीत सिंघल, अखलाक खान, प्रदीप राय व प्रदीप यादव रहे। वहीं स्कोरिंग समीर राय, सुजीत कुमार ने किया। प्रतियोगिता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा सत्यप्रकाश सिंह व डॉ राहुल पटेल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। इस मौके पर डॉ अवधेश नारायण राय, डॉ विलोक सिंह, डॉ अवधेश नारायण राय, ओमप्रकाश राय, सत्येन्द्र बहादुर राय, सतीश राय आदि रहे। संचालन संजय राय व आभार रामधारी राम ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गाजीपुर में अपने धार्मिक रीतियों से विवाह के बंधन में बंधे 236 जोड़े
शहादत दिवस के रूप में मनी स्व. कृष्णानंद राय व अन्य 5 लोगों की 19वीं पुण्यतिथि, सांसद ने बड़े स्मारक की स्थापना का किया वादा >>