शहादत दिवस के रूप में मनी स्व. कृष्णानंद राय व अन्य 5 लोगों की 19वीं पुण्यतिथि, सांसद ने बड़े स्मारक की स्थापना का किया वादा





मुहम्मदाबाद। भाजपा के पूर्व विधायक स्व. कृष्णानंद राय सहित श्यामा शंकर राय, अखिलेश राय, शेषनाथ पटेल, निर्भय उपाध्याय एवं मुन्ना यादव की 19वीं पुण्यतिथि को नगर के शहीद पार्क में शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान सभी को श्रद्धांजलि दी गई। बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार में अब प्रदेश से गुंडा राज समाप्त हो गया है। गुंडे या तो प्रदेश छोड़कर बाहर चले गए है या तो अपनी पहचान छिपाकर साधारण जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कहा कि आतताइयों के अंत का समय आ गया है। सांसद ने कहा कि कृष्णानंद राय की स्मृति में बहुत बड़े स्मारक की स्थापना होगी। पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि मुहम्मदाबाद वीर शहीदों की धरती है, कृष्णानंद राय की हत्या गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के हक और अधिकार तथा मुहम्मदाबाद के विकास को रोकने का प्रयास था। पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी कि मुहम्मदाबाद का नाम बदलकर कृष्णा नगर किया जाए। इस मौके पर कृष्ण बिहारी राय, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, अभिनव सिन्हा, भानुप्रताप सिंह, विजय शंकर राय, बृजेंद्र राय, ब्लॉक प्रमुख अवधेश राय, वीरेन्द्र राय, रामनरेश कुशवाहा, रमापति राम शास्त्री, देवनाथ गौतम, धनेश्वर बिंद, सुनील यादव, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अखिलेश सिंह, जीता बिंद आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व कैप्टन अनिरूद्ध राय व संचालन शशांक राय ने किया। आभार स्व. राय की पत्नी व पूर्व विधायक अलका राय, उनके पुत्र पियूष राय व आनन्द राय मुन्ना ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में जिले के 11 महाविद्यालयों के बीच हुई खेल स्पर्धा में मेजबान ने मारी बाजी
रामपुर बंतरा में बारात से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो व आलू लदी पिकअप की हुई टक्कर, 5 घायल >>