मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गाजीपुर में अपने धार्मिक रीतियों से विवाह के बंधन में बंधे 236 जोड़े





गाजीपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नगर के आरटीआई मैदान में विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिपं अध्यक्ष सपना सिंह व नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विवाह योजना में जिले भर से पहुंचे कुल 236 जोड़ों का विवाह उनके धर्म के अनुसार पूरे विधि विधान से कराया गया। जिपं अध्यक्ष ने नव विवाहित जोड़े के लिए सभी दुल्हनों के खातों में ऑनलाईन माध्यम से बटन दबाकर 35-35 हजार रूपये की धनराशि को हस्तानांतरित किया। इसके पश्चात सभी को विवाह प्रमाण पत्र देते हुए उनके हाथों से पौधरोपण कराया और अपील किया कि अपने हर वैवाहिक वर्षगांठ पर एक-एक पौधे जरूर लगाएं। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य दहेज प्रथा को बंद कराना है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक की पूरी चिंता को बांटते हुए खुद के सिर पर ले लिया है। कहा कि अब बेटियां किसी भी पिता पर बोझ नहीं है। कहा कि बेटी ऐसी लक्ष्मी है, जो जिस घर में जन्म लेती है वो पवित्र हो जाता है। कहा कि एक पिता के लिए कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं होता। उन्होंने परिणय सूत्र में बंधे नव दम्पतियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप इस संस्कार को बहुत आगे तक लेकर जाएं। इस मौके पर सीडीओ संतोष वैश्य, डीडीओ, एसडीएम, समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिसकर्मियों के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने एसपी को दिया पत्रक, लगाया दुर्व्यवहार व तोड़फोड़ का आरोप
स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में जिले के 11 महाविद्यालयों के बीच हुई खेल स्पर्धा में मेजबान ने मारी बाजी >>