पुलिसकर्मियों के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने एसपी को दिया पत्रक, लगाया दुर्व्यवहार व तोड़फोड़ का आरोप





ग़ाज़ीपुर। सपा का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में एसपी से मिला और भड़सर चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मियों की शिकायत करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा कि जंगीपुर विधानसभा के सचिव बसंत उर्फ गोपाल यादव के शहाबुद्दीनपुर बिरनो स्थित घर में घुसकर पुलिस ने बीती रात दुर्व्यवहार के साथ ही तोड़फोड़ आदि की है। कहा कि भाजपा नेताओं के ईशारे पर पुलिस की ये कार्रवाई जुल्म व ज्यादती की पराकाष्ठा है। कहा कि रात में नाहक बिना किसी आधार के गोपाल यादव के घर में घुसकर दुर्व्यवहार करना, खिड़की, दरवाजे आदि तोड़ने की पुलिस की इस कार्रवाई को किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं ठहराया जा सकता। कहा कि गोपाल यादव पार्टी के कार्यकर्ता और सम्मानित पदाधिकारी हैं। उन पर किसी भी संगीन धारा में न तो मुकदमा दर्ज है और न ही वह आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इसके बावजूद उन पर गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना और जिला बदर की कार्रवाई करना, एक प्रताड़ित करने वाला काम है। उन्होंने गोपाल यादव से जांच कर गुंडा एक्ट के मुकदमे को वापस लेने और जिला बदर की कार्रवाई को खत्म करने की मांग करते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा कि कार्रवाई नहीं होती है तो सपा प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर राजेश कुशवाहा, रामधारी यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, अरुण श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, निजामुद्दीन खान, दिनेश यादव, सत्येन्द्र यादव, अनिल यादव, हरिवंश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अघोरपंथ के प्रवर्तक भगवान अवधूत राम की याद में बाबा कीनाराम पीठ में 200 गरीबों में बंटा कम्बल
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गाजीपुर में अपने धार्मिक रीतियों से विवाह के बंधन में बंधे 236 जोड़े >>