मोदी तक अपने विचारों व सुझावों को पहुंचाने का मिला नया माध्यम, विधायक ने किया शुभारंभ





गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आहूत ’भारत के मन की बात, मोदी के साथ’ व ‘पहुंचाएं अपने मन की बात, आओ बनाएं भविष्य का भारत मिलकर एक साथ’ कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार को सदर विधायक संगीता बलवंत ने आदर्श बाजार में किया। इस दौरान उन्होंने पत्र पेटिका को जनता को समर्पित करते हुए अपील किया कि वो अपने मन की बात को कागज पर लिखकर उसे उस पेटी में जरूर डालें। उनकी बातों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया जाएगा। कहा कि पीएम की ये पहल एक अनोखी पहल है जिसके माध्यम से वो देश की हर एक जनता की आवाज, सुझाव व सलाह को सुनेंगे व समझेंगे। इस मौके पर राजेश भारद्वाज, हरेंद्र यादव, सुरेश बिंद, मनोज बिंद, दीपक सिंह, विभा पाल, चंदन बिंद, मनोज कुशवाहा, मुरली कुशवाहा, मिंटू बिंद आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इस वर्ष भी रक्तदान शिविर लगवा रही ‘मातृभूमि जखनियां’, दूसरों की रगों में बहने के लिए 27 फरवरी को पहुंचे यहां
गाजीपुर की महत्वपूर्ण लोस सीट से बसपा ने ठोंका ताल, प्रदेश की बाकी सीटों का जानें हाल >>