सफाईकर्मियों के नहीं पहुंचने से पूरे गांव में है गंदगी का अंबार, प्रधान व सफाईकर्मियों पर ग्रामीणों का आरोप





मनिहारी। क्षेत्र के सौरी गांव के ग्रामीणों ने गांव में सफाई न होने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान व सफाई कर्मचारियों में मिलीभगत का आरोप लगाया। बताया कि गांव में कभी भी सफाई कर्मी नहीं आते। आते भी हैं तो ग्राम प्रधान से मिलीभगत के चलते उनके आवास पर ही हाजिरी लगाकर वापिस चले जाते हैं। जिसके चलते पूरे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव के मुख्य मार्ग पर नाली का गंदा पानी लगातार बह रहा है। जिसके चलते लोगों का सही ढंग से आवागमन भी दूभर हो गया है। इसके अलावा संक्रामक रोगों का भी खतरा बना हुआ है। सफाईकर्मियों की इस लापरवाही के चलते आमजन में आक्रोश है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली में हुआ आरएसएस का गुरू दक्षिणा कार्यक्रम, भगवा ध्वज की बताई विशेषता
तेरहवीं से खाना खाकर लौट रहे अधेड़ की बाइक नहर में पलटी, डूबने के बाद परिजनों में मचा कोहराम >>