देवकली में हुआ आरएसएस का गुरू दक्षिणा कार्यक्रम, भगवा ध्वज की बताई विशेषता





देवकली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में स्वयंसेवकों द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन देवकली में किया गया। इस दौरान जिला संघ संचालक फैलू सिंह यादव ने कहा कि गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संघ परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा के बाद मनाया जाता है। कहा कि हमें हर क्षेत्र में एक गुरु की आवश्यकता है। कहा कि मानवीय स्वरूप में विकार आ सकता है। इसलिए संघ ने भगवा ध्वज को ही अपना गुरु माना। भगवा ध्वज हमारे जीवन को नई राह दिखाता है, जिसमें सब कुछ समाहित है। अध्यक्षता करते हुए अरविन्द लाल श्रीवास्तव ने कहा कि गुरू दक्षिणा कार्यक्रम से प्राप्त धन का उपयोग गरीबों की सेवा व आपदाकाल में किया जाता है। कहा कि शिकागो के विश्व सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद भी भगवा परिधान में पहुंचे थे और देश के शून्य को विश्व के शिखर तक पहुंचाया। कहा कि विदेशों के लोग भी इस भगवा ध्वज के कायल हो गए हैं। इस मौके पर प्रभुनाथ पाण्डेय, नरेन्द्र मौर्य, पवन वर्मा, तेरसू यादव, केपी गुप्ता, रामनरेश मौर्य, वीरेन्द्र कुमार मौर्य, दयाराम गुप्ता, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, ऋषिकेश सिंह, अमरनाथ कुशवाहा, गोपाल वर्मा, रामलाल मौर्य, मुखलाल मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो दिनों से जला है 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर, अंधेरे व उमस भरी गर्मी में जीवन बिता रहे लोगों ने दी चेतावनी
सफाईकर्मियों के नहीं पहुंचने से पूरे गांव में है गंदगी का अंबार, प्रधान व सफाईकर्मियों पर ग्रामीणों का आरोप >>