तेरहवीं से खाना खाकर लौट रहे अधेड़ की बाइक नहर में पलटी, डूबने के बाद परिजनों में मचा कोहराम





बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव के पास से तेरहवीं संस्कार से घर लौट रहे अधेड़ की बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। जिसके चलते अधेड़ की पानी में डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी उपेन्द्र सिंह उर्फ सोनू बीती देररात आजमगढ़ के मुरारपुर गांव में एक तेरहवीं में शामिल होकर बाइक से घर आ रहे थे। अभी वो अपने गांव से आधा किमी ही दूर थे और बहरियाबाद-परमानपुर मार्ग पर थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिसके चलते सोनू की नहर में डूबकर मौत हो गई। इधर देर होने पर घर के लोगों ने खोजबीन किया तो राहगीरों से पता चला कि कोई बाइक समेत नहर में गिर गया है। नहर में कमर तक पानी भरा था। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे निकालकर तरवां स्थित अस्पताल ले गये। जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होने के बाद भी परिजन उपेन्द्र को लेकर पीजीआई चक्रपानपुर ले गये। जहाँ चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित होने के बाद शव को लेकर घर आए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद पत्नी सुनीता सहित पुत्री सलोनी, रोशनी व पुत्र उमंग का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सफाईकर्मियों के नहीं पहुंचने से पूरे गांव में है गंदगी का अंबार, प्रधान व सफाईकर्मियों पर ग्रामीणों का आरोप
प्रेम विवाह के बाद अब घरेलू कलह से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान, मचा कोहराम >>