कक्षा 1 से 5 तक के टॉप 3 बच्चों को प्रधान ने किया सम्मानित, बीडीओ ने की तारीफ
नन्दगंज। क्षेत्र के गोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा पांच तक के उच्चतम अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ग्राम प्रधान संजय कुमार द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवकली के खंड विकास अधिकारी ने कहा कि शिक्षा वह संस्कार है, जो मनुष्य के अंदर निहित नैतिकता और समझदारी को गुणवत्ता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा काया कल्प योजना के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों को लगातार आधुनिक बनाया जा रहा है। सरकार का यह प्रयास है कि गांव के प्राथमिक विद्यालय भी आज के निजी और अंग्रेजी स्कूलों की तरह से सुविधायुक्त बन सकें। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय के छात्रों में प्रतिभा और प्रबल कुशाग्रता अंतर्निहित है। शिक्षक की लगन और अभिभावकों के ध्यान देने से बच्चों का विकास होता है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार द्वारा ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों, अध्यापकों, रसोइया आदि को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक देवमुनि, गोपाल राय, रामजी बलवंत, मुरली कुशवाहा, गुणेश्वर, राजेश गुप्ता, अरविंद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, संजय दूबे आदि रहे। संचालन सहायक अध्यापक दिवाकर सिंह काकन ने किया।