हथियाराम मठ में श्रावण मास के पहले सोमवार को किया गया विशेष विधान, की गई पूजा





जखनियां। श्रावण माह के प्रथम सोमवार को स्थानीय कस्बा के शिवालय सहित क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ स्थित सिद्धेश्वर महादेव शिवालय में महामंडलेश्वर महंत भवानी नंदन यति महाराज ने काशी के वैदिक आचार्य पंडित विनोद कुमार पांडे के साथ विधि-विधान से पूजन अर्चन किया और लोगों को श्रावण मास में सोमवार की महत्ता को बताया। कहा कि सोमवार को भोलेनाथ की पूजा करने का विशेष महत्व माना जाता है। कहा कि शिव पूजन करने से तमाम प्रकार के शुभ फल मिलने के संकेत होते हैं। हर मानव को श्रावण मास में भगवान भोले का विधि विधान से पूजन अर्चन करना महायोग भी माना जाता है। भगवान भोले के श्रद्धा भाव से पूजन करने वाले भक्तों को लक्ष्मी वैभव की प्राप्ति होती है। इसके अलावा बारोडीह के बागेश्वर महादेव शिवालय, दुग्धेश्वर महादेव बुढ़ानपुर, सदर जहांपुर आदि शिवालयों में सुबह से ही महिलाओं व बच्चों की भीड़ लगी रही। सुरक्षा व्यवस्था के लिए शिवालयों में पुलिसकर्मी तैनात रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कक्षा 1 से 5 तक के टॉप 3 बच्चों को प्रधान ने किया सम्मानित, बीडीओ ने की तारीफ
युवती संग दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार >>