नए मतदाताओं को किया गया जागरूक, दिलाई गई शपथ
देवकली। क्षेत्र के राजूपुर गांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष पूरा करने वाले स्थानीय युवाओं को आगामी चुनावों में मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया गया और अधिकाधिक मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गई। आयोजक अनिमेष कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए। जिन लोगों को वो लोकसभा में चुनकर भेजेंगे, वो ही सरकार बनाएंगे। उन्होंने मतदाताओं को शपथ दिलाया कि वो अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा के लिए निर्भीक होकर मतदान करेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान बिंदा देवी, मुरारी यादव, विनोद चौरसिया, रीता, अमरनाथ, मुन्नी, संजू, रीमा, ओमप्रकाश आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज