माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी की गैंगस्टर एक्ट में सवा करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क





गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी रहे उमेश राय उर्फ गोरा राय के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए संपत्ति कुर्क कर दी है। भांवरकोल थानाक्षेत्र के शेरपुर खुर्द निवासी उमेश राय हत्या के मामले में उच्च न्यायालय से बरी होकर बाहर है। इस बीच गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश के आदेश पर उमेश राय उर्फ गोरा पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। मुहम्मदाबाद के अहिरौली गांव स्थित एनएच 31 से सटे करीब एक करोड़ 31 लाख 39 हजार रूपए कीमत के आवासीय भूखण्ड को मुनादी करके कुर्क कर दिया गया। इस दौरान प्रशासन ने भूखंड पर सरकारी नोटिस बोर्ड भी लगवा दिया। एसपी ग्रामीण बलवंत की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की गई। इस मौके पर सीओ हितेंद्र कृष्ण, तहसीलदार विजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय, घनानंद त्रिपाठी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमीनी विवाद में अधेड़ की हत्या करने वाले पिता-पुत्र को 7 साल कैद-बा-मशक्कत, 2-2 लाख रूपए का जुर्माना
शासन की योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए डीएम ने ली बैठक, बीडीओ व बीईओ को दी सख्त चेतावनी >>