शासन की योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए डीएम ने ली बैठक, बीडीओ व बीईओ को दी सख्त चेतावनी





गाजीपुर। बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में राइफल क्लब में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स पर संतृप्तिकरण के प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा की गयी। जिसमें उनके द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए अविलम्ब अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही अद्यतन कार्य न प्रारम्भ करने वाले विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी के साथ कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। इसके उपरान्त परिषदीय विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण हेतु गठित जिला एवं ब्लॉक टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा किये गये निरीक्षण के प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें उनके द्वारा सदस्यों को सख्त निर्देश दिया गया कि कम से कम माह में 5 विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य किया जाये, जिससे विद्यालयों की भौतिक व शैक्षणिक गुणवत्ता में सकारात्मक परिवर्तन परिलक्षित हो। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी की गैंगस्टर एक्ट में सवा करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क
गाजीपुर के सभी नगर के अध्यक्षों की सपा ने जारी की सूची, सैदपुर में रामजी व गाजीपुर में दिनेश बने अध्यक्ष >>