पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, योगदानों को किया याद
खानपुर। सिधौना स्थित सपा कार्यालय पर शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी हरिनाथ यादव के नेतृत्व में दर्जनों समाजवादी समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सपा नेता रामजीत यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में किसान जवान, ग्रामीणों, गरीबों और गो पालकों की सहभागिता सुनिश्चित कराने वाले मुलायम सिंह जमीनी नेता होने के साथ ही जवानों में भी लोकप्रिय थे। जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव ने कहा कि युवाओं के प्रेरणास्रोत और युवा पीढ़ी को पुलिस, सेना, पैरा मिलिट्री फोर्स में भर्ती के लिए प्रेरित करने वाले मुलायम सिंह यादव का युवा पीढ़ी हमेशा कृतज्ञ रहेगा। सहकारिता मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री के दायित्व को जिस सधे अंदाज में मुलायम सिंह ने निभाया है, वह आज भी अन्य राजनीतिक नेताओं के लिए आदर्श है। शहीद सैनिकों के शव को परिजनों तक पहुंचाने का ऐतिहासिक निर्णय मुलायम सिंह को महान राजनेता और आदर्श देशभक्त बनाता है। उन्होंने छात्र राजनीति, कुश्ती और शिक्षक के बाद राजनेता का दायित्व बखूबी निभाया। इस मौके पर शिवबचन बैरागी, डॉ सत्येंद्र यादव, सीताराम प्रधान, अमरदेव यादव, विजय बहादुर, लालजी, मदन सिंह, रमेश यादव, पूजन यादव आदि रहे।