इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ, यज्ञशाला का हुआ शिलान्यास





गाजीपुर। नगर के डीएवी इंटर कॉलेज में यज्ञशाला शिलान्यास व प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय मंत्री पंकज कुमार आर्य ने कहा कि यज्ञ भारतीय संस्कृति का प्राण तथा वैदिक धर्म का सार है। कहा कि यज्ञ की ऊष्मा मानव मन के अंतःकरण पर देवत्व की छाप छोड़ती है। जिस भूमि पर यज्ञ होता है वह स्थान ज्ञान और सुसंस्कारों की भावना को अपने भीतर धारण कर लेता है। ऐसे में इस यज्ञशाला का शिलान्यास करते समय मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है और मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं। बतौर विशिष्ट अतिथि वाराणसी विकास प्राधिकरण के मनोनीत सदस्य अम्बरीश सिंह भोला ने कहा कि जीवन का सर्वांगीण विकास शिक्षा का मूल मंत्र होना चाहिए। क्योंकि व्यक्ति और समाज के अभ्युदय के लिए बौद्धिक विकास से भी अधिक महत्वपूर्ण चरित्र का निर्माण और उसका विकास होना चाहिए। मात्र आधुनिक ज्ञान और विज्ञान की प्रगति से ही कोई समृद्ध और गौरवशाली राष्ट्र नहीं बन सकता। अपील किया कि ऐसे में युवाओं का चारित्रिक निर्माण इस दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालय के प्रबंध समिति का एक प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। इस दौरान नवनिर्वाचित प्रबंधक आदित्य प्रकाश आर्य, सुरेंद्रनाथ वर्मा, संजय कुमार वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, मोहन प्रसाद गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार जायसवाल, चंद्रमणि, राकेश कुमार जायसवाल आदि को मुख्य अतिथि पंकज कुमार आर्य ने शपथ दिलाया। इस मौके पर सहजानंद इंटर कॉलेज भरौली बलिया के प्रधानाचार्य कृष्ण बिहारी राय, प्रमुख दानदाता मोहन प्रसाद गुप्ता, आर्यवीर दल के जिला संचालक संतोष कुमार, विद्युत मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, आरएसएस के जिला संघ संचालक जयप्रकाश वर्मा, रासबिहारी राय, व्यास मुनि राय, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, उत्थान फाउंडेशन के संस्थापक संजीव गुप्ता, वेद प्रकाश आर्य, डॉ.गोविंद आर्य, गौरव अग्रहरि आदि रहे। संचालन कमलेश वर्मा व आभार प्रधानाचार्य हरिशंकर शर्मा ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, योगदानों को किया याद
दुस्साहस : मेले में तैनात चौकी इंचार्ज समेत पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, महिला समेत दो बदमाश गिरफ्तार >>