जब ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ के खिलाफ मैदान में उतर गए ‘नमो यानी नरेंद्र मोदी’





गाजीपुर। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा गाजीपुर द्वारा गोराबाजार स्थित नेहरू स्टेडियम में ’कमल क्रिकेट कप प्रतियोगिता’ का द्वि-दिवसीय आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ केन्द्रीय रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने फीता काटने के बाद बल्ला भांजकर किया। क्रीड़ास्थल पर श्री सिन्हा ने उद्घाटन मैच खेलने वाली टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन से जुड़ा अभिन्न हिस्सा है जो मनुष्य को स्वस्थ व पुष्ट रखने के लिए अतिआवश्यक है। इसके पश्चात उद्घाटन मैच नमो इलेवन तथा अटल इलेवन के बीच खेला गया। इस दो दिवसीय क्रिकेट मैच के प्रथम दिन कुल आठ टीमें लीग मैच खेलीं जिसमें अटल इलेवन, सरदार भगत सिंह इलेवन, सरदार पटेल इलेवन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी इलेवन की आज की विजेता रहीं। कल रविवार को इन्हीं विजेता टीमों के बीच सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजयुमो की प्रदेश उपाध्यक्ष आयुषी श्रीमाली, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी, जिला मंत्री डॉ. दुर्गेश सिंह, अजय राय दारा, अभिनव सिंह, विजय सिंह, सतीश राय, विश्वप्रकाश अकेला, अविनाश सिंह, गोविन्द उपाध्याय, सोनू सिंह, मयंक जयसवाल, रुपक तिवारी, साक्षी श्रीवास्तव, राजन प्रजापति, अजीत राय, विनोद यादव, आशुतोष राय, पवन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लार्ड्स डिस्टिलरी की सराहनीय पहल, 400 गरीबों में बंटवाए कंबल
रफ्तार का कहर : ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत >>