धूमधाम से मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, आयुष राज्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि





गाजीपुर। ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनसंघ के स्थापना काल से अनवरत महामंत्री पद पर रहकर संगठन कार्यों को अपनी सेवाएं देते रहे तथा जीवन के अन्तिम 7 महीने पूर्व वो अध्यक्ष बने।’ उक्त बातें सेवा पखवाड़ा के नौवें दिन रविवार को राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के दौरान कहीं। इसके पूर्व उन्होंने मिश्रबाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कहा कि उनका सादा व सरल जीवन अन्तिम समय तक सिर्फ एक झोले में रहा। उन्होंने कहा कि पंडित उपाध्याय ने अत्यन्त कष्टमय जीवन जीते हुए गरीबी को करीब से देखा था और अन्त्योदय का प्रतिपादन किया। कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनकी सोच और सपनों को संकल्पित रुप से पूरा कर रहे हैं। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल के 6 महीने आज पूर्ण हुए। कहा कि सभी मंत्री अनवरत बिना विश्राम किये लगातार अन्त्योदय विकास हेतु तत्पर है। जिलों में प्रवास के दौरान किसी दलित के घर ही वो भोजन करते हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, लोक सभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय, विजय शंकर राय, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, विनोद अग्रवाल, अर्जुन सेठ, सुनील गुप्ता, सुमित तिवारी, संतोष जायवाल, अमरनाथ दूबे, कुँवर बहादुर सिंह, सोमेश राय, अनिल वर्मा, अविनाश सिंह, किरन सिंह, साधना राय आदि रहे। संचालन रासबिहारी राय ने किया। इसी क्रम में सकरताली गाँव में मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा के आवास पर भाजपा बूथ समिति एवं नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जयंती मनाई गई। इसके बाद मन की बात कार्यक्रम सुना गया। इस मौके पर राजीव मिश्रा, अजीत प्रजापति, उपेन्द्र यादव, संदीप शर्मा, धनंजय यादव, नवीन प्रजापति, दिलीप शर्मा, कृष्ण मोहन शर्मा, दुर्गेश शर्मा, हेमंत कन्नौजिया, श्यामबिहारी यादव, प्रसूनकान्त शर्मा, प्रशान्त कन्नौजिया, खुशबू वर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोवंशों व मृत नीलगाय के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 4 की हो रही तलाश
वीमेन पॉवर लाइन 1090 के बारे में कलाकारों ने मीना मंच से किया लोगों को जागरूक >>